गिरिडीह: देवरी थाना क्षेत्र (Deori police station) के देवरी गांव से लापता (Missing) मां-बेटे का शव (Dead body) गांव स्थित एक कुएं से रविवार की सुबह मिला।
दोनों की पहचान गांव के मंटू यादव की पत्नी सोनी देवी (25) और उसके चार वर्षीय पुत्र सुमित कुमार के रूप में हुआ है।
हत्या या आत्महत्या स्पष्ट नहीं
जानकारी के अनुसार मां और बेटा दो दिन गायब थे। इसकी जानकारी पति मंटू ने देवरी थाना पुलिस को दिया गया था।
फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हुआ कि दोनों की हत्या (Murder) हुई है या बेटे को लेकर मां सोनी देवी ने आत्महत्या (Suicide) की है।
सूचना पर पहुंचे देवरी थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।