Dead Body of Newborn Found in Kanhar River :रंका थाना अंतर्गत गोदरमाना में कनहर नदी (Kanhar River) में एनिकट गेट के अंदर एक नवजात शिशु (Newborn Baby) का शव पाया गया।
शव मिलने की सूचना मिलते ही आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार एनिकट गेट नंबर 1 में सुबह से ही एक सफेद झोला दिख रहा था। लेकिन उसपर किसी ने खास ध्यान नहीं दिया।
जिसके बाद एक मछुआरे ने दोपहर करीब 3 बजे झोले को खाली किया। उसी दौरान नवजात शिशु का शव (Dead Body) देखा गया।
मामले की सूचना पाकर रंका थाना प्रभारी अनिल नायक दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर कारवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।