रांची : सोमवार को कांके थाना क्षेत्र के मनातू में सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास पत्थर खदान में एनडीआरएफ की टीम को नौवीं क्लास के स्टूडेंट की डेड बॉडी मिली है।
बताया जाता है कि रविवार को पत्थर खदान में नहाने के दौरान मोंटफोर्ट स्कूल की नौवीं क्लास का छात्र आकाश तिर्की उर्फ चिंटू डूब गया था। उसके दो साथी बच गए थे। ग्रामीणों ने देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन आकाश का पता नहीं चल सका।
सोमवार को एनडीआरएफ की टीम ने आकाश की डेड बॉडी खोज निकाली।
सेना में जवान हैं मृतक के पिता
बताया जाता है कि आकाश मूलरूप से लोहरदगा के कुड़ू का आकाश कांके की जयपुर पंचायत के कोंगे गांव में रहता था। उसके पिता राजकुमार तिर्की सेना में जवान हैं।
आकाश अपने दो दोस्तों अर्पण मिंज और वैभव टोप्पो के साथ स्कूटी से गांधीनगर में ट्यूशन जाने की बात कह घर से निकला था। शाम पांच बजे तीनों खदान में नहाने चले गए। नहाने के क्रम में तीनों डूबने लगे। किसी तरह अर्पण और वैभव बच निकले। आकाश गहरे पानी में डूब गया था।