धनबाद: भूली ओपी अंतर्गत बाइपास रोड पर बुधवार को क्रशर के समीप एक सिक्योरिटी गार्ड का शव बरामद किया गया।
गार्ड के सिर व गर्दन पर धारदार हथियार से वार करने के निशान मिले हैं।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद पीएमसीएच भेज दिया।
मृतक की पहचान ‘डी’ ब्लॉक सेक्टर 11 क्वार्टर नंबर 18 निवासी नंद लाल चौहान के रूप में की गई।
वह फिलहाल मेमको मोड़ समीप ओम टाइल्स में ड्यूटी पर तैनात था।
परिजनों के अनुसार, नंद लाल मंगलवार की सुबह 9 बजे साइकिल से ड्यूटी के लिए निकला था।
पर रात होने पर भी वो घर नहीं पहुंचा।
नंदलाल को परिजनों ने काफी ढूंढ़ा पर कोई जानकारी नहीं मिल सकी।
इधर, मृतक की पत्नी देवंती देवी ने बताया कि दूध के 500 रुपए का उधार होने को लेकर पड़ोस की दूध वाली से विवाद हुआ था।