जमशेदपुर: गुरुवार को जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 5 (Shastri Nagar Block No. 5) के पास खरकई नदी (Kharkai River) में डूबे किशोर की डेड बॉडी स्वर्णरेखा नदी (Subarnarekha river) से शुक्रवार को बरामद हुई है।
मृतक की पहचान 7 साल के लक्ष्मण मछुआ के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और डेड बॉडी की पहचान हुई।
कदम के जयप्रकाश नगर का रहने वाला था किशोर
बताया जाता है कि लक्ष्मण कदमा जयप्रकाश नगर (Jaiprakash Nagar) का रहने वाला था और गुरुवार को नदी में नहाने गया था।
इसी क्रम में वह गहरे पानी में चला गया और डूब कर उसकी मौत हो गई।
स्थानीय मछुआरों (fishermen) की मदद से उसकी काफी खोजबीन की गई, पर कोई जानकारी नहीं मिली। सुबह मानगो में उसकी डेड बॉडी मिली।