धनबाद के भटिंडा फॉल में संदिग्ध हालात में मिला किशोर का शव

काफी देर तक घर नहीं पहुंचने पर परिजन उसकी खोजबीन में लग गए थे, इसी बीच मूनिडीह के ग्रामीणों ने अज्ञात बाइक मिलने की सूचना दी

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद: जिले के केंदुआडीह थाना क्षेत्र निवासी DAV School के छात्र शुभम कुमार का शव (Student Shubham Kumar Dead Body) संदिग्ध हालात में आज मूनीडीह ओपी क्षेत्र के भटिंडा फॉल (Bhatinda Fall) में मिला। शुभम कुमार (18) रविवार को मॉर्निंग वॉक की बात कह कर घर से निकला था।

काफी देर तक घर नहीं पहुंचने पर परिजन उसकी खोजबीन में लग गए थे। इसी बीच मूनिडीह के ग्रामीणों ने अज्ञात बाइक मिलने की सूचना दी। बाइक की पहचान करने पर शुभम के पिता ने पुत्र के साथ हुए किसी अनहोनी की आशंका हुई।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

शाम होने के कारण स्थानीय गोताखोर (Diver) भी गहरे पानी में नहीं उतरे। आज सुबह स्थानीय लोगों ने शुभम का शव फॉल (Fall) में देखा।

इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच-पड़ताल (Investigation) शुरू कर दी।

Share This Article