Dumka News: बांधपाडा स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर के पीछे एक घर से पुलिस ने संदिग्ध स्तिथि में आदिवासी युवती (Tribal Woman) का शव बरमाद किया।
युवती की पहचान काठीकुंड थाना क्षेत्र के चंद्रपूरा गांव निवासी कुमुदिनी (33) के रूप में हुई है।
भाई-बहन से मिलने आई थी युवती
बता दें कि पहले युवती इसी घर में किराये पर रहती थी। लेकिन सात महीने पहले उसे इस घर से निकाल दिया गया था। उसकी सहेलियों के रहने के कारण उसका यहां आना-जाना लगा रहता था। उसी घर में उसके भाई बहन भी रहते हैं।
नया साल (New Year) मनाने युवती अपने भाई-बहन से मिलने वहां पहुंची, बहन से मुलाकात नहीं हुई, वह पिकनिक (Picnic) मनाने गई हुई थी। तो युवती उसके कमरे में रुक गयी।
मृत्यु से पहले बॉयफ्रेंड के साथ पार्टी की
इसके बाद उसने अपने Boyfriend श्रीराम पाड़ा निवासी चीकू को कमरे में बुला लिया। और बंद कमरे के शराब पार्टी भी की। दोनों के अलावा कुछ और लड़के उसके कमरे में आए।
सबने मिलकर खूब शराब और सिगरेट पी, चिकन खाया, बाद में उनके बीच नोकझोंक भी हुई और देर रात दूसरे लड़के चले गए। चीकू कुछ देर बाद कमरे से निकला और लड़की के भाई को बताया कि कुमुदिनी की तबीयत बिगड़ गई है, इतना कहकर वह चला गया।
अंदर जा कर देखने पर कुमुदिनी को फर्श (Floor) पर बेहोश पाया। जांच में पता चला की उसकी मौत (Death) हो गई है। जिसके बाद घटना की सुचना पुलिस को दी गई।