कोडरमा में मिली महिला की डेड बॉडी

News Aroma Media
0 Min Read

कोडरमा: जिले के चंदवारा थाना क्षत्र अंतर्गत जवाहर घाटी रेलवे पुल (Railway Bridge) के पास पानी में महिला का शव (Women Body) मिला है।

आशंका है कि महिला की हत्या करने के बाद शव को पत्थर से बांध दिया गया।

अभी तक महिला का पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल कोडरमा (Sadar Hospital Koderma) भेजा दिया है।

Share This Article