लातेहार: जिले के Manika Police Station क्षेत्र के नामूदाग गांव में एक पेड़ में फंदे से लटका एक युवक का शव बरामद किया गया। मृतक युवक की पहचान बिहारी भुइयां (38 वर्ष) के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी मनिका थाना को दी। थाना प्रभारी (Station Incharge) के निर्देश पर ASI राम प्रताप सिंह और मिश्रा मांझी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया।
मानसिक रूप से कमजोर था युवक
बिहारी भुइयां की पत्नी सुनीता देवी के अनुसार, उसका पति मानसिक रूप से कमजोर था।
बिहारी भुइयां शुक्रवार की रात करीब 8 बजे घर से झगड़ा करके बाहर चला गया था और शनिवार की सुबह उसकी मौत की खबर मिली।
वहीं मामले में थाना प्रभारी राणा भानू प्रताप सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया से यह आत्महत्या (Suicide) का मामला प्रतीत हो रहा है।
हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post Mortem Report) आने के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है।
पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।