महाराष्ट्र से खूंटी लाया गया युवक का शव

Central Desk
1 Min Read

खूंटी: जिला प्रशासन और झामुमो नेता सुदीप गुड़िया के प्रयास से रनिया थाना के बरजो निवासी सेमसन टोपनो का शव रविवार को महाराष्ट्र के चेकापोली स्टेशन से उसके पैतृक गांव लाया गया।

सेमसन रोगजार की तलाश में गोवा जा रहा था लेकिन महाराष्ट्र चेकापली स्टेशन के पास गिरने से सेमसन की मौत हो गयी थी।

मृतक के पिता जोहन टोपनो ने झामुमो नेता सुदीप गुड़िया और सोद पंचायत के मुखिया सोसंती डांग से शव लाने की अपील की थी।

ईसाई रीति रिवाज से सेमसन को उसके गांव में दफना दिया गया।

इस दौरान झामुमो क पूर्व प्रत्याशी सुदीप गुड़िया, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष सह सोदे मुखिया सोसंती डांग, रानिया प्रखण्ड उपाध्यक्ष जिबराइल मियां, भोला भुइयां, तोरपा प्रखंण्ड उपाध्यक्ष जोनसन आईंन्द, उदय चौधरी, बिरजो कन्डुलना आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article