रांची: रांची के बरियातू पुलिस ने बुधवार को फंदे से लटका एक व्यक्ति का शव बरामद किया है।
सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि मृतक का शव एक अमरूद के पेड़ से लटका हुआ था।
शव देखने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी । सूचना मिलते ही बरियातू पुलिस मौके पर पहुंच कर उसकी पहचान करने के लिए आसपास के लोगों से शिनाख्त करायी।
लेकिन किसी ने भी उसकी पहचान नहीं की ।उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि वह अपना इलाज कराने बरियातू आया होगा या अपनी बीमारी से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिये रिम्स भेज दिया गया हैं।