हजारीबाग: हजारीबाग-चतरा जिले के सीमावर्ती इलाके में स्थित मुड़िया पथलगड्डा के पास बुधवार को एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला। अब तक मरने वाले की पहचान नहीं हो सकी है।
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। शव से थोड़ी दूर पर ही एक बाइक खड़ी थी। मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बाइक कोडरमा जिले में राम प्रवेश नायक पुत्र रामेश्वर नायक के नाम से रजिस्टर्ड है। पुलिस बाइक के मालिक से संपर्क करने को कोशिश में है।