रामगढ़: जिले के कुजू ओपी क्षेत्र में मंगलवार की अहले सुबह पेड़ से लटका युवक का शव (Dead Body) बरामद किया गया।
मृतक की पहचान CCL कर्मी 32 वर्षीय मुकेश गंझु के रूप में हुई है।
मामले की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया।
रस्सी के सहारे लटका था शव
मिली जानकारी के अनुसार CCL कर्मी मुकेश गंझु सोमवार को घर से निकला था लेकिन देर शाम तक घर नहीं पहुंचा। जिसके बाद घर वालों ने उसकी खोजबीन शुरू की।
जिसके बाद मंगलवार की सुबह नया मोड़ के समीप DS पेट्रोल पंप के सामने के जंगली क्षेत्र में एक पेड़ से मुकेश गंझु का रस्सी से लटका शव बरामद किया गया।
सुबह-सुबह लोग जब उधर से जा रहे थे तब लोगों ने उसके शव को पेड़ से लटका देखा। जिसके बाद इसकी सूचना कुज्जू पुलिस को दी गई।
जिसके बाद कुजू पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।