रांची: बुंडू थाना (Bundu Police Station) क्षेत्र अंतर्गत कोरदा डाउकोचा जंगल (Korda Daucocha Jungle) में शुक्रवार को पेड़ से लटका हुआ युवक का शव (Dead Body) मिला। उसकी शिनाख्त सुखराम टूटी (19) के रूप में की गई है।
वह दशम फॉल थाना (Dasham Fall Police Station) क्षेत्र के हुसीरहा काडीह गांव का निवासी था। शव गमछा के सहारे पेड़ से टंगा हुआ था।
पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही
बुंडू SDPO अजय कुमार (Ajay Kumar) ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग (Love Affairs) का बताया जा रहा है। युवक के शरीर में किसी भी प्रकार का चोट का निशान नहीं मिला है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।