रांची सफायर स्कूल के सामने से युवक का मिला शव

News Desk
1 Min Read

रांची: राजधानी रांची (Ranchi) के सफायर स्कूल (Sapphire School) के सामने से एक युवक का शव (Dead Body) मिला है।

बुधवार की सुबह शव बरामद हुआ है। घटना तुपुदाना OP (Tupudana OP) क्षेत्र की है। शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों पुलिस को दी।

 

रांची सफायर स्कूल के सामने से युवक का मिला शव- Dead body of youth found in front of Ranchi Sapphire School

शव को पोस्टमार्टम के लिए RIMS भेज दिया

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए RIMS भेज दिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पायी है।

बताया जा रहा है कि कुछ स्थानीय लोगों ने सुबह में सफायर स्कूल (Sapphire School) के पास युवक का शव देखा था। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

Share This Article