हजारीबाग: लोहसिंघना थाना क्षेत्र अंतर्गत झील से मालवीय मार्ग निवासी रितेश कुमार (45) का शव बरामद किया गया है। झील के पानी में शव तैरता हुआ मिला।
जानकारी मिलने पर लोहसिंघना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकलवाया।
शव को अंत्यपरीक्षण के लिए हजारीबाग मेडिकल काॅलेज अस्पताल भेज दिया गया।
अंत्यपरीक्षण के बाद परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए शव सौंप दिया गया है।
परिजनों के अनुसार रितेश पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था। पुलिस ने थाना में यूडी मामला दर्ज किया है।