कोडरमा: जिले के चंदवारा के पिपराडीह रेलवे स्टेशन के पास ओवर ब्रिज के नीचे गुरुवार को संदेहास्पद स्थिति में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पाया गया।
दिन के लगभग 12 बजे लोगों की नजर शव पर पड़ी, जिसकी सूचना चंदवारा थाना प्रभारी सोनी प्रताप ओर तिलैया डैम ओपी प्रभारी विशाल पांडेय को दी गयी।
सूचना पा कर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जा रही है। समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
वही मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है।