मेदिनीनगर: जिला अंतर्गत चैनपुर थाना (Chainpur Thana) क्षेत्र के शाहपुर से पहाड़ (Hill) से रविवार को चैनपुर थाना अंतर्गत सेमरताण्ड क्षेत्र से पुलिस ने युवक का शव (Deadbody) बरामद किया है।
शव की पहचान मेदनीनगर निवासी छोटू कुमार (22) के रूप में की है।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए मेदिनीनगर अस्पताल (Medinagar Hospital) में भेज दिया है।
इस घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।