चाईबासा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत नरसंडा पंचायत के मोची साईं मैदान के रोरो नदी (Roro River) से गुरुवार की सुबह एक युवक का शव (Young Man’s Body) बरामद होने से शहर में सनसनी फैल गई।
मृतक युवक की पहचान 26 वर्षीय गाड़ीखाना निवासी शिवचरण केसरी (Shivcharan Kesari) के रूप में हुई है। युवक के बाईं कनपटी के ऊपर सिर पर गहरे जख्म का निशान पाया गया है।
पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई
परिजनों ने अपराधियों द्वारा धारदार हथियार से सिर पर वार कर हत्या (Murder) करने के बाद शव को नदी में फेंक दिए जाने की आशंका जताई है। हालांकि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।