साहिबगंज: थाना क्षेत्र के बड़ी भगियामारी जमनी फाटक के समीप बीती रात एक व्यक्ति की हत्या होने की जानकारी मिली है।
मंगलवार की तड़के सुबह मामले की सूचना ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को दी।
थाना प्रभारी (Station Incharge) प्रमोद कुमार टुडू सूचना पाकर मंगलवार की सुबह घटनास्थल (Crime Scene) पहुंचकर मामले की छानबीन कर शव को अपने कब्जे में ले लिया।
मृत्तक की पहचान बरहेट थाना (Barhait Police Station) क्षेत्र के बोड़बांध के मदन हेंब्रम (34) के रूप में हुई।
पुलिस ने मामले को लेकर ग्रामीणों से पूछताछ करते हुए घटना में संलिप्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।