धनबाद: भूली थाना अंतर्गत वासेपुर आरा मोड़ के समीप भूली ट्रेनिंग स्कूल रेलवे लाइन के पास क्षत विक्षत स्थिति में आजाद नगर निवासी शहजादा का शव बरामद किया गया।
मौके पर तीन थाना की पुलिस जांच करने पहुंची।
जानकार सूत्रों के अनुसार आज़ाद नगर निवासी शहजादा जमीन कारोबारी था।
रेलवे लाइन पर शव को देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
मौके पर आरपीएफ एवं जीआरपी साथ बैंक मोड़ थाना प्रभारी भूली ओपी मौजूद थे।
भुली ओपी प्रभारी संदीप बघवार ने बताया कि परजिनों द्वारा हत्या की आशंका जतायी जा रही है।
पुलिस अनुसंधान कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद पीएमसीएच भेज दिया है।