रांची: Ranchi के रातू रोड (Ratu Road) स्थित न्यू मार्केट ऑटो स्टैंड (New Market Auto Stand) में शनिवार रात एक व्यक्ति की पत्थर से हमला कर हत्या कर दी गई।
रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने ऑटो स्टैंड परिसर में शव को देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम (PostMortem) के लिए भेज दिया है और जांच-पड़ताल कर रही है।