दुमका: जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के हंसडीहा-दुमका रेलखंड (Railway Section) पर नोनीहाट रेलवे स्टेशन से 200 मीटर दूर दुमका की ओर चंपातरी रेलवे पुल के समीप रेलवे पटरी पर मंगलवार दोपहर एक युवक का शव मिला।
उसका बायां हाथ कटकर अलग हो गया। उसकी पहचान थाना क्षेत्र के नयाबाजार (नोनीहाट) संतोष कुमार साह के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई कर रही है।