गिरिडीह: उड़ीसा (Odisha) के बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे (Train Accident) में जान गंवा चुके गिरिडीह जिले के बेंगाबाद प्रखंड (Bengabad Block) के मंझलाटोल गांव के युवक सचिन सिंह को शव बुधवार को गांव लाया गया।
लोगों परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया
इस दौरान बेंगाबाद के प्रखंड विकास पदाधिकारी मो. कयूम अंसारी, अंचल अधिकारी कृष्ण कुमार मरांडी, थाना प्रभारी शशि सिंह सहित गोलगो पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि महेन्द्र दास, हरिला पंचायत के मुखिया सुधीर रजवार, समाजसेवी रेणुलाल चौरसिया, पूर्व मुखिया मुन्ना सिंह, पंचायत सचिव भी गांव पहुंचे और सचिन सिंह के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।