दरभंगा: बेंता ओपीक्षेत्र अंतर्गत अल्लपट्टी मोहल्ला से लापता एक 36 वर्षीय युवक का शव पांचवें दिन सोमवार को मोरो थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव से बरामदकिया गया।
शव बरामद होने के साथ पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया गया था।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच चल रही है।
हालांकि युवक के लापता होने से लेकर शव मिलने के बीच पांच दिनों में पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है।
सोमवार की सुबह रतपुरा स्थित तालाब में उपलाते हुए शव पर लोगों की नजर पड़ी। फिर वहाँ लोगों की भीड़ जुटने लगी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया।
इस क्रम में लापता युवक के परिजन मौके पर पहुंचे शव की शिनाख्त की।
परिजनों के मुताबिक बेंता ओपी क्षेत्र के अल्लपट्टी मोहल्ला निवासी छोटे पासवान का पुत्र सुनील पासवान (36) अपने पड़ोसी युवक की शादी में शामिल होने दस दिसंबर को मोरो थाना क्षेत्र के सरैया गांव गया था।
जब बरात के साथ उसकी वापसी नहीं हुई तो स्वजन खोजबीन करने लगे।
बावजूद, इसके कोई जानकारी नहीं मिली। थकहार परिजनों ने बेंता ओपी में आवेदन दिया।
लेकिन परिजनों का आरोप है कि वहां की पुलिस न तो प्राथमिकी दर्ज की और न ही उसके खोजबीन को लेकर कोई कोशिश की। सुनील के हाथ से उसका मोबाइल बरामद किया गया है।
चेहरे पर खून का धब्बा मिला है। मोरो थानाध्यक्ष शंभू प्रसाद ने बताया है कि पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया जारी है। जल्द ही पूरे प्रक्रण पर से पर्दा उठ जाएगा।