चतरा: जिले के राजपुर थाना (Rajpur Police Station) क्षेत्र के कैंडीनगर गांव (Kandynagar Village) स्थित चुआडी मंजराही जंगल से खून से लथपथ एक युवक का शव (Dead Body) बुधवार सुबह बरामद किया गया है।
आशंका जतायी जा रही है किसी ने उसकी हत्या (Murder) कर जंगल में फेंक दिया। क्योंकि घटनास्थल से एक चाकू भी बरामद किया गया है। युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पायी है।
मामले की जांच में पुलिस जुट गई
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया है। वहीं आसपास के लोगों से युवक की पहचान कराने की कोशिश पुलिस कर रही है। वहीं मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।