हजारीबाग: कटकमसांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बाझा के तालाब में युवक का शव बरामद किया गया।
मृतक की पहचान बाझा गांव के मीना अगरिया (45) के रूप में की गई।
घटना की खबर पाकर स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला गया।
परिजनों के मुताबिक मीना अगेरिया दो दिनों से लापता था।
परिजनों द्वारा आसपास के क्षेत्रों में काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला।
शुक्रवार को अहले सुबह गांव की एक महिला ने तालाब में शव को पानी में तिरता हुआ देखकर गांव वालों को खबर दी।