लातेहार: जिले के बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड (Barkakana-Barwadih Railway Section) में मंगरा व केचकी रेलवे स्टेशन (Railway Station) के बीच कल्याणपुर बस्ती (Kalyanpur Basti )के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव (Dead Body) बरामद किया गया।
युवक की पहचान कंचनपुर ग्राम (Kanchanpur Village) निवासी बनवारी सिंह के बेटे पंकज सिंह के रूप में हुई।
पास से बरामद किया गया मोटरसाइकिल
घटनास्थल के पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया जो की पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। कयास लगाए जा रहे है कि रेलवे लाइन(Railway Line) क्रास करने के क्रम में युवक ट्रेन की चपेट में आ गया होगा।
वहीं घटना की सूचना पाकर आरपीएफ, बरवाडीह मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम(Post Mortem) के लिए भेज दिया गया है।