हजारीबाग: लोहसिंघना थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी सिनेमा के समीप गुरुवार को अहले सुबह संदेहास्पद स्थिति में एक शव बरामद किया गया है।
मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों ने शव को देखकर पुलिस को इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया।
शव की पहचान पेलावल निवासी राजेश ठाकुर के रूप में की गई है। मौत के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है।
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। परिजन को भी इस मौत के मामले में कोई जानकारी नहीं है।
इस संबंध में लोहसिंघना थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की रात भी उसने शराब पी होगी और गिर जाने की वजह से ठंड के कारण उसकी मौत होने की संभावना है। पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है।