नई दिल्ली: नेशनल हाइवे पर टोल भुगतान के लिए फास्टैग को अनिवार्य करने की समय सीमा बढ़ाने पर सरकार विचार कर सकती है।
इससे पहले भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने एक जनवरी से टोल टैक्स भुगतान कैश में करने की व्यवस्था पूरी तरह खत्म करने का ऐलान किया था।
सूत्रों के अनुसार इस समय सीमा को कम से कम एक महीने के लिए बढ़ाया जा सकता है।
इसकी एक वजह यह है कि अभी भी बहुत ज्यादा संख्या में लोग टोल भुगतान नकद करते हैं। अभी फास्टैग के जरिये होने वाले ट्रांजेक्शन की हिस्सेदारी करीब 75 से 78 फीसदी है।
टोल प्लाजा पर कैश ट्रांजेक्शन को हतोत्साहित करने के लिए सिर्फ एक को छोड़कर सभी लाइनों को ‘फास्टैग लेन’ बनाया गया था। इनमें से गुजरने वाले वाहनों से सामान्य टोल फीस के मुकाबले दोगुना शुल्क लिया जाता है।
बड़े वाहनों के लिए एक जनवरी से ऐसा करना है।
पिछले कुछ महीनों से सरकार टोल प्लाजा पर नकद लेनदेन को खत्म करने के प्रस्ताव पर काम कर रही थी।
इसीलिए एक जनवरी से नई और पुरानी सभी गाड़ियों के लिए फास्टैग जरूरी करने का ऐलान किया गया था।
एक अधिकारी के अनुसार टोल प्लाजा पर नकद भुगतान पूरी तरह कानूनी तरीका है।
किसी को नकद भुगतान करने से रोका नहीं जा सकता है।
ऐसे में मोटर वाहन नियम को सख्ती से पालन करवाना सबसे अच्छा विकल्प होगा। यह मान्य फास्टैग को अनिवार्य करता है।
उल्लेखनीय है कि बीते कुछ महीनों से फास्टैग इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है।
आखिर है क्या फास्टैग?
गौरतलब है कि फास्टैग के जरिये टोल प्लाजा पर टोल टैक्स का भुगतान कैशलेस तरीके से किया जा सकता है।
यह एक प्रकार का टैग या चिप होती है, जिसे कार की विंडस्क्रीन पर लगाया जाता है।
इसमें रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन का इस्तेमाल होता है।
जैसे ही आपकी गाड़ी टोल प्लाजा के पास पहुंची है, टोल प्लाजा पर लगा सेंसर आपके वाहन के विंडस्क्रीन पर लगे फास्टैग को ट्रैक कर लेता है और आपके फास्टैग अकाउंट से उस टोल प्लाजा पर लगने वाला शुल्क कट जाता है।
इस तरह आप टोल प्लाजा पर रुके बगैर शुल्क का भुगतान कर पाते हैं।
फास्टैग के लिए यह दस्तावेज हैं जरूरी
फास्टैग खरीदने के लिए आपको ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन पंजीकरण (आरसी) की फोटोकॉपी की आवश्यकता होगी।
इसके अलावा आप आधार कार्ड, पासपोर्ट या पैन कार्ड को फोटो आईडी कार्ड के रूप में उपयोग कर सकते हैं।
इतने रुपये में मिलेगा फास्टैग
एनएचएआई के अनुसार आप फास्टैग को किसी भी बैंक से 200 रुपये में खरीद सकते हैं।
आप कम से कम 100 रुपये से फास्टैग को रिचार्ज कर सकते हैं।
सरकार ने बैंक को रिचार्ज और पेमेंट वॉलेट पर कुछ अतिरिक्त शुल्क लगाने की अनुमति दी है।
कहां से खरीदें फास्टैग
वाहन मालिक फास्टैग को एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सिस बैंक, सिटी बैंक, यूनियन बैंक या ऑनलाइन सेवाओं से खरीद सकते हैं।
इसके अलावा, इसे सभी एनएचएआई टोल प्लाज़ा, पेटीएम, ई-कॉमर्स वेबसाइटों और सड़क परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) कार्यालयों से भी खरीदा जा सकता है। ऑनलाइन टैग खरीदने के लिए ‘माई फास्टैग’ ऐप भी उपलब्ध है।