नई दिल्ली : संसद में सत्तापक्ष (Ruling Party) और विपक्ष (Opposition) के बीच गतिरोध जारी है। सोमवार को एक बार फिर लोकसभा (Lok Sabha) और राज्यसभा (Rajya Sabha) में BJP और विपक्ष के MP आपस में उलझ गए।
हालांकि, विपक्ष ने इस बार दोनों सदनों में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सजा और उन्हें लोकसभा से अयोग्य करार दिए जाने के मुद्दे को उठाया।
साथ ही Adani Case पर JPC की मांग पर भी अड़े रहे। इस दौरान विपक्ष के कुछ सांसदों ने लोकसभा स्पीकर (Lok Sabha Speaker) ओम बिड़ला पर पर्चे भी फेंके।
इसके बाद जहां लोकसभा शाम 4 बजे तक तो वहीं राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
काले कपड़ों में संसद पहुंचे विपक्ष के सदस्यों ने किया प्रदर्शन
Rahul Gandhi की सदस्यता जाने के बाद काले कपड़ों में संसद पहुंचे विपक्ष (Opposition) के सदस्यों ने विरोध-प्रदर्शन (Protest) किया।
संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित होने के बाद विपक्षी दलों (Opposition Parties) के सांसद संसद परिसर में स्थित गांधी प्रतिमा के पास जुटे और Adani मुद्दे को लेकर तख्तियां लेकर Protest किया।
लोकसभा में आज निरसन और संशोधन विधेयक (Amendment Bill) पेश किया जाना है। चार विनियोग विधेयक भी चर्चा के लिए सूचीबद्ध है।