पटना: तमिलनाडु (Tamil Nadu) में हिन्दी भाषी मजदूरों (Hindi Speaking Laborers) पर जानलेवा हमला लगातार हो रहे हैं। स्थानीय लोगों द्वारा धारदार हथियार (Edged Weapon) से मजदूरों पर हमला किया जा रहा है।
इस हमले में करीब 4 दर्जन मजदूरों के घायल होने की सूचना है। जिसमें बिहार के मजदूर भी शामिल हैं। बिहार के मजूदरों ने CM नीतीश और डिप्टी CM से इस बाबत गुहार लगायी है।
घायल की पहचान नीरज कुमार के रूप में हुई
बिहार में नवादा जिले के कौआकोल इलाके (Cauacol Area) के रहने वाले लोगों ने अपनी आपबीती सुनाई है। हमले से बिहारी मजदूर (Bihari Laborer) काफी डरे सहमे हैं।
हमले का Photo अब सामने आया है। हमले से जुड़ी कई Video भी वायरल हो रहे हैं।वहां काम करने वाले मजदूर काफी दहशत में हैं। सोमवार को बिहार के जमुई जिले के रहने वाले दो भाईयों पर धारदार हथियार से हमला किया गया जिसमें एक की मौत हो चुकी है दूसरा घायल है।
घायल युवक (Injured Youth) को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक मजदूर की पहचान जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत धधोर गांव निवासी पवन कुमार के रूप में की गई। घायल की पहचान नीरज कुमार के रूप में हुई है।
मजदूर अब अपने-अपने घर लौट रहे हैं। नवादा (Navada), लखीसराय, गया, जमुई, भागलपुर, पटना (Patna), नालंदा, मधुबनी, दरभंगा सहित बिहार के कई जिलों में रहने वाले बड़ी तादाद में लोग तमिलनाडु में मजदूरी करते हैं।