रांची: झारखंड (Jharkhand) के सबसे बड़े अस्पताल राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (RIMS) के डीन और न्यूरो सर्जरी विभाग के पूर्व HOD डॉ. अनिल कुमार बुधवार को रिटायर (Retire) हो गए।
विदाई समारोह में रिम्स निदेशक डॉ (प्रो.) कामेश्वर प्रसाद, चिकित्सा अधीक्षक डॉ हीरेन्द्र बिरुआ, नए डीन डॉ. विद्यापति, न्यूरोसर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. सीबी सहाय, चिकित्सा उपाधीक्षक डॉ. शैलेश त्रिपाठी, न्यूरो सर्जरी एवं अन्य विभागों के डॉक्टर व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
30 साल तक की सेवा
अपने विदाई समारोह में डॉ. अनिल ने कहा कि उन्होंने 30 साल से अधिक समय न्यूरो सर्जरी में दिया है। प्रयास रहा कि कोई भी मरीज बिना इलाज के न लौट सके।
विभाग के HOD डॉ. सीबी सहाय ने कहा कि विभाग में आज के समय में जो भी सुविधाएं उपलब्ध हैं, सब डॉ.अनिल कुमार के प्रयास से ही संभव हुआ है।
अधीक्षक डॉ हीरेंद्र बिरुआ ने उन्हें शुभकामनाएं दी। बता दें कि डॉ. अनिल ने रिम्स में बतौर लेक्चरर 1997 में ज्वाइन किया था।
जुलाई 2004 में न्यूरो सर्जरी विभाग के HOD व नवंबर 2022 से रिम्स डीन के पद पर कार्यरत थे। अपने करियर में उन्होंने 2000 से अधिक ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी की।