मेदिनीनगर: शहर के जिला स्कूल चौक स्थित महावीर वस्त्रालय बिल्डिंग के तीसरे तल्ले से मंगलवार की शाम को गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई।
मृतक की पहचान 47 वर्षीय सागर सिंघानिया के रूप में हुई है।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच अस्पताल भेज दिया है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि यह मामला संदिग्ध लगता है, क्योंकि इसी बिल्डिंग में एक और व्यक्ति की सिर में गंभीर चोट लगी है और जो किसी निजी अस्पताल में इलाज करा रहा है।
प्रथम दृष्टया में ऐसा लगता है कि आपसी मतभेद के कारण यह घटना घटी है।
लेकिन अब जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि मामला क्या है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाला रही है।