भारत

AIR INDIA पायलट सृष्टि की मौत ने लिया नया मोड़, अब सुसाइड या मर्डर को ले…

Death of AIR INDIA Pilot Srishti: AIR INDIA में पायलट रही सृष्टि तुली की मौत के मामले (Srishti Tuli Death Case) में नया मोड़ आ गया है।

परिवार का कहना है कि होनहार और जुझारू सृष्टि आत्महत्या (Suicide) नहीं कर सकती। मुंबई के फ्लैट में उसके साथ अनहोनी हुई है। परिवार ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।

गोरखपुर में अपने परिवार और दोस्तों के बीच सृष्टि हमेशा जुझारू स्वभाव और प्रेरणादायक व्यक्तित्व के लिए जानी जाती थीं।

उनके बड़े पापा विवेक तुली का कहना है कि सृष्टि ने कठिन परिस्थितियों में भी हार नहीं मानी और हमेशा अपने सपनों को साकार करने के लिए लड़ती रहीं। परिवार यह मानने को तैयार नहीं कि वह आत्महत्या कर सकती है।

सृष्टि के कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला

उनका कहना है कि आदित्य पंडित सृष्टि से लगातार पैसे लेता था। बैंक स्टेटमेंट देखने पर पता चला कि 31 अक्टूबर को सृष्टि ने आदित्य के परिवार को 15 हजार रुपए और 5 नवंबर को 50 हजार रुपए ट्रांसफर किए हैं। मुंबई पुलिस उसकी मौत के पीछे छिपे सच को उजागर करें।

सृष्टि के कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। सृष्टि का शव डेटा केबल से लटका मिला, जो केवल डेढ़ मीटर लंबा था। कमरे का पंखा सीधा था, जबकि सामान्य परिस्थितियों में ऐसा संभव नहीं होता है। जिस रात यह घटना घटी उस दिन सृष्टि से मां श्वेता व स्वजन की बात हुई थी। वह सामान्य थी।

सुबह 4.30 बजे आदित्य पंडित सृष्टि के फ्लैट पर क्या करने गया था। सृष्टि के परदादा हंसराज तुली पंजाब पुलिस और दादा मेजर नरेंद्र कुमार तुली (Narendra Kumar Tuli) भारतीय सेना में थे जिनसे वह काफी प्रभावित थी। उड़ान सीरियल देखकर उसने पायलट बनने का सपना देखा था।

25 साल की सृष्टि तुली मुंबई के अंधेरी में रहती थीं। वह एअर इंडिया में पायलट थीं। 25 नवंबर को अपने फ्लैट में मृत मिली। सृष्टि 27 साल के आदित्य पंडित के साथ पिछले दो सालों से रिलेशनशिप में रह रही थीं।

सृष्टि के एक रिश्तेदार ने आरोप लगाया कि वह उसे प्रताड़ित करता था और गाली देता था। 20 दिन पहले ही वह गोरखपुर से मुंबई गई थी। गोरखपुर में बुधवार को सृष्टि का राजघाट पर अंतिम संस्कार किया गया। पिता विशाल तुली ने उसे मुखाग्नि दी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker