ब्रासीलिया: ब्राजील में कोरोनावायरस महामारी से हुई मौतों की संख्या 181,123 तक पहुंच गई है, जिनमें से 686 मौतें बीते 24 घंटे में दर्ज की गई हैं।
स्थानीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी सूचना दी है।
सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने मंत्रालय के हवाले से बताया कि इस दौरान कम से कम 43,900 लोग वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिन्हें शामिल करते हुए देश में कोरोना मरीजों की संख्या 6,880,127 तक पहुंच गई है।
इन दो नए आंकड़ों के साथ अमेरिका के बाद ब्राजील महामारी से सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में दूसरे पायदान पर है। इसे बाद तीसरे नंबर पर भारत है।
ब्राजील में साओ पाउलो सबसे घनी आबादी वाला राज्य है और यहां वायरस का कहर भी सबसे ज्यादा है।
यहां मामलों और हुई मौतों की संख्या क्रमश: 1,333,763 और 43,971 है।
इसके बाद रियो डि जेनेरो दूसरे पायदान पर है, जहां 388,431 मामले और 23,718 मौतें हुई हैं।