हजारीबाग शाखा अदालत में 5 लाख 58 हजार की हुई ऋण वसूली

Digital News
1 Min Read
#image_title

हजारीबाग: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को NPA KCC धारकों के लिए बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) बरही शाखा ने पंचायत भवन कोनरा में विशेष शाखा अदालत लगाया।

इसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि DZM राजेश कुमार वैश ने किया।

शिविर में बरही शाखा अंतर्गत विभिन्न पंचायतों से भारी संख्या में KCC NPA ऋणधारक (Borrower) समझौता के लिए पहुंचे, जिन्हें उनके परिस्थिति के अनुसार 60 से 70 फीसदी तक का ऋण माफी किया गया।

हजारीबाग शाखा अदालत में 5 लाख 58 हजार की हुई ऋण वसूली

1 सौ से भी अधिक NPA खाता का समझौते के तहत सेटलमेंट

मौके पर बैंक अधिकारी व बीसी के द्वारा समझाते हुए सेटलमेंट किया गया। DZM ने कहा कि बैंक और उपभोक्ता दोनों एक दूसरे के पूरक हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

दोनों के आपसी समन्वयन से ही बैंक का व्यापार करता है। बरही के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक निवास कुमार ने बताया कि शाखा अदालत में कुल 5 लाख 58 हजार 200 रुपये की ऋण वसूली की गई।

एक सौ से भी अधिक NPA खाता का समझौता के तहत सेटलमेंट किया गया।

Share This Article