बदल जाएंगे 1 दिसंबर से ये नियम, UPI ID और पेंशन हो जाएगी बंद!

News Aroma Media

Rules From 1 December: 1 दिसंबर से कुछ ऐसे बदलाव होने जा रहे हैं जो सीधा आपकी जेब पर असर डालेंगे। बता दें कि आधार कार्ड (Aadhar card) से लेकर पेंशन से जुड़े जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) जमा कराने तक के नियमों में बदलाव होंगे।

बदल जाएंगे 1 दिसंबर से ये नियम, UPI ID और पेंशन हो जाएगी बंद! - These rules will change from December 1, UPI ID and pension will be stopped!

UPI ID हो जाएगी बंद

जिन लोगों की UPI ID पिछले एक साल से निष्क्रिय है, वो बंद कर दी जाएगी।

बदल जाएंगे 1 दिसंबर से ये नियम, UPI ID और पेंशन हो जाएगी बंद! - These rules will change from December 1, UPI ID and pension will be stopped!

इस संबंध में नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (National Payment Corporation of India) ने सभी Payment App  को निर्देश दिए हैं।

KYC किए बिना दुकानदार सिम नहीं बेच सकेंगे

पूरी तरह से KYC किए बिना दुकानदार सिम नहीं बेच सकेंगे। एक ID पर सीमित सिम ही अलॉट किए जाएंगे।

बदल जाएंगे 1 दिसंबर से ये नियम, UPI ID और पेंशन हो जाएगी बंद! - These rules will change from December 1, UPI ID and pension will be stopped!

दुकानदार थोक में सिम कार्ड नहीं रख पाएंगे।

जमा कराना होगा जीवन प्रमाण पत्र

सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों को नवंबर की आखिरी तिथि से पहले जीवन प्रमाण पत्र जमा कराना जरूरी है।

बदल जाएंगे 1 दिसंबर से ये नियम, UPI ID और पेंशन हो जाएगी बंद! - These rules will change from December 1, UPI ID and pension will be stopped!

 

80 वर्ष से ज्यादा के पात्र नागरिकों को 30 नवंबर तक जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) जमा कराना है वरना उनकी पेंशन बंद हो जाएगी।

बैंक लॉकर से संबंधित नियम में बदलाव

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने संशोधित लॉकर अनुबंध को क्रमबद्ध तरीके से लागू करने के लिए 31 दिसंबर तक की तारीख तय की है।

बदल जाएंगे 1 दिसंबर से ये नियम, UPI ID और पेंशन हो जाएगी बंद! - These rules will change from December 1, UPI ID and pension will be stopped!

इससे पहले परिवर्तित बैंक लॉकर समझौता जमा करने वालों को फिर से लॉकर समझौते को अपडेट कर साइन करके जमा कराने होंगे।

10 साल पुराना आधार कार्ड अपडेट

बीते 10 साल से जिन लोगों का आधार कार्ड अपडेट (Aadhaar Card Update) नहीं है उसे 14 दिसंबर तक Free में कराया जा सकता है। इसके बाद आधार अपडेट कराने पर फीस देनी पड़ेगी।

बदल जाएंगे 1 दिसंबर से ये नियम, UPI ID और पेंशन हो जाएगी बंद! - These rules will change from December 1, UPI ID and pension will be stopped!

डीमैट अकाउंट में 31 दिसंबर तक नॉमिनेशन

डीमैट अकाउंट (Demat Account) में 31 दिसंबर तक नॉमिनेशन जमा करवा लें।

बदल जाएंगे 1 दिसंबर से ये नियम, UPI ID और पेंशन हो जाएगी बंद! - These rules will change from December 1, UPI ID and pension will be stopped!

कागजी शेयर वाले शेयरहोल्डर्स के लिए नॉमिनेशन, संपर्क खाता, पैन और बैंक खाते के दस्तावेज जमा करना जरूरी है वरना फोलियो फ्रीज कर दिया जाएगा।