Horoscope in December : दिसंबर के महीने की शुरुवात हो गई है। यह महिना कई राशि (Zodiac Sign) के जातकों के लिए काफी लाभदायक शाबित होने वाला है।
वहीं कुछ लोगों के लिए ये महिना काफी तनाव भरा रहने वाला है। आइए जानते है इस महिना इक्सकी राशि में क्या है।
मेष राशि
माह के आरंभ से ही सफलताओं का सिलसिला चलता रहेगा। कार्य-व्यापार में उन्नति जारी रहेगी। पद और गरिमा की वृद्धि होगी। चुनाव से संबंधित कोई निर्णय लेना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से भी ग्रह स्थितियों और अनुकूल रहेगी।
आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। धर्म और आध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ेगी। किए गए निर्णय की सराहना होगी। अत्यधिक भागदौड़ के कारण थकान का अनुभव करेंगे। अग्नि विष तथा दावाओं के रिएक्शन से बचें। वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं। माह की 11-12 तारीख को रहें जरा बचके।
वृषभ राशि
कार्य व्यापार की दृष्टि से तो माह उत्तम रहेगा किंतु किसी न किसी कारण से संतान संबंधी चिंता परेशान कर सकती है। नौकरी में पदोन्नति और नए अनुबंध की प्राप्ति के योग हैं।
विद्यार्थियों और प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों को परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए और प्रयास करने होंगे। प्रेम संबंधी मामलों में उदासीनता रहेगी।
प्रेम विवाह का निर्णय भी ले रहे हों तो थोड़ा समय लें। संतान के दायित्व की पूर्ति होगी। नव दंपति के लिए संतान प्राप्ति के भी योग बन रहे हैं। माह की 4-5 तारीख को रहें जरा बचके।
मिथुन राशि
माह के आरंभ से ही आय के साधनों में बढ़ोतरी होगी। काफी दिनों का दिया गया धन भी वापस मिलने की उम्मीद है। परिवार के वरिष्ठ सदस्यों और बड़े भाइयों से भी सहयोग मिलेगा।
विद्यार्थियों और प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों के लिए समय बेहतरीन रहेगा। किसी भी तरह की नई सर्विस के लिए प्रयास अथवा विदेश में पढ़ाई करने के लिए जाने का प्रयास करना हो तो दोनों तरफ से कामयाब रहेंगे। कहीं न कहीं मानसिक अशांति का सामना करना भी पड़ेगा। माह की 6-7 तारीख को रहें जरा बचके।
कर्क राशि
माह के आरंभ से ही सफलताओं का सिलसिला चलता रहेगा। जो भी कार्य करना चाहेंगे उसी में सफल रहेंगे। केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों के प्रतीक्षित कार्य संपन्न होंगे।
प्रेम संबंधी मामलों में उदासीनता रहेगी। अपने साहस और पराक्रम के बल पर कठिन परिस्थितियों को भी आसानी से नियंत्रित कर लेंगे। कोर्ट कचहरी के मामलों में निर्णय आपके पक्ष में आने के संकेत हैं।
इस अवधि के मध्य किसी को भी अधिक धन उधार के रूप में न दें अन्यथा आर्थिक हानि की संभावना रहेगी। माह की 18-19 तारीख को रहें जरा बचके।
सिंह राशि
तमाम सफलताओं के बावजूद कहीं न कहीं पारिवारिक कलह और मानसिक पीड़ा का सामना करना ही पड़ेगा। पैतृक संपत्ति संबंधी विवाद हल होंगे।
वाहन का क्रय करना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से भी ग्रह-गोचर अनुकूल रहेगा। अपनी ऊर्जा शक्ति का पूर्ण उपयोग करते हुए कार्य करेंगे तो अधिक सफल रहेंगे।
आध्यात्मिक पक्ष मजबूत होगा। धार्मिक ट्रस्टों तथा अनाथालय आदि में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और दान पुण्य करेंगे। सामाजिक पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी। माह की 11-12 तारीख को रहें जरा बचके।
कन्या राशि
संपूर्ण माह आपके लिए बेहतरीन सफलता रहेगा। व्यापार में उन्नति होगी। लिए गए निर्णयों की सराहना होगी। कहीं न कहीं स्वास्थ्य संबंधी चिंता परेशान करेगी। वैवाहिक वार्ता (Matrimonial Talks) सफल रहेगी।
दांपत्य जीवन में भी कुछ कड़वाहट आ सकती है। इस अवधि के मध्य साझा व्यापार करने से बचें। केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों के प्रतीक्षित कार्य भी संपन्न होंगे।
परिवार में छोटे सदस्यों से मतभेद बढ़ने न दें। विद्यार्थी वर्ग परीक्षा में अच्छे परिणाम लाने के लिए और प्रयास करें। माह की 17-18 तारीख को रहें जरा बचके।
तुला राशि
माह के आरंभ से ही सफलताओं का सिलसिला चलता रहेगा। प्रतीक्षित कार्य संपन्न होंगे। नौकरी में भी पदोन्नति तथा सम्मान की वृद्धि होगी। प्रतियोगी छात्रों को भी अच्छी सफलता मिलेगी। शासनसत्ता का पूर्ण सहयोग मिलेगा। किसी भी तरह की सरकारी सर्विस के लिए आवेदन करना हो तो भी यह समय बेहतरीन रहेगा।
संतान के दायित्व की पूर्ति होगी। प्रेम संबंधी मामलों में प्रगाढ़ता आएगी। विवाह भी करना चाह रहे हों तो अवसर अनुकूल रहेगा। ससुराल पक्ष से भी सहयोग के योग बन रहे हैं। माह की 24-25 तारीख को रहें जरा बचके।
वृश्चिक राशि
माह पर्यंत ग्रह-गोचर आपकी सफलताओं का सिलसिला जारी रखेंगे। सामाजिक पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी। किसी बड़े सम्मान की भी घोषणा हो सकती है। जमीन-जायदाद संबंधी विवाद हल होंगे।
वाहन का भी क्रय करना चाह रहे रहें तो उस दृष्टि से भी ग्रह स्थितियां अनुकूल रहेगी। यात्रा-देशाटन का लाभ मिलेगा। विलासितापूर्ण वस्तुओं पर भी खूब खर्च करेंगे।
परिवार में मांगलिक कार्यों (Auspicious works) का सुअवसर आएगा। नए मेहमान के आगमन से माहौल भी खुशनुमा रहेगा। संतान संबंधी चिंता परेशान कर सकती है। माह की 26-27 तारीख को रहें जरा बचके।
धनु राशि
माह के आरंभिक ग्रह-गोचर हर तरह से सफलताओं का सिलसिला बरकरार रखेंगे। अधिक भागदौड़ के कारण थकान और आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। पारिवारिक चिंता भी परेशान कर सकती है।
माह के तीसरे सप्ताह से ग्रह-गोचर में आए परिवर्तन के प्रभाव स्वरूप फलताओं में वृद्धि होगी। नए लोगों से मेलजोल बढ़ेगा। वैवाहिक वार्ता सफल रहेगी।
दांपत्य जीवन में भी मधुरता आएगी। सरकारी विभागों में किसी भी टेंडर के लिए आवेदन करना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से भी माह अनुकूल रहेगा। माह की 20-21 तारीख को रहें जरा बचके।
मकर
माह हर तरह से सफलताओं के नए द्वार खोलेगा। आध्यात्मिक उन्नति तो होगी ही आर्थिक उन्नति भी होगी। प्रतीक्षित कार्य संपन्न होंगे। जमीन-जायदाद संबंधी मामलों का निपटारा होगा।
कोर्ट कचहरी के मामलों में निर्णय आपके पक्ष में आने के संकेत। अपनी रणनीतियों तथा योजनाओं को गोपनीय रखते हुए कार्य करेंगे तो अधिक सफल रहेंगे।
माता-पिता के स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें। परिवार में अलगावाद की स्थिति उत्पन्न न होने दें। नए प्रेम प्रसंग का आरंभ भी हो सकता है। माह की 30-31 तारीख को रहें जरा बचके।
मीन राशि
गोचर ग्रहों (Transiting Planets) में आए परिवर्तन के प्रभाव स्वरूप काफी दिनों से चले आ रहे तनाव में कमी आएगी। आर्थिक स्थिति में तो सुधार होगा ही काफी दिनों का दिया गया धन भी वापस मिलने की उम्मीद। जायदाद संबंधी विवाद हल होंगे।
मकान अथवा वाहन का क्रय करना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से भी ग्रह-गोचर अनुकूल रहेगा। दांपत्य जीवन में कड़वाहट आ सकती है। वैवाहिक वार्ता में भी थोड़ा और समय लगेगा। केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों के प्रतीक्षित कार्य संपन्न होंगे। माह की 9-10 तारीख को रहें जरा बचके।
कुंभ राशि
कार्य-व्यापार (Business) की दृष्टि से तो माह उत्तम रहेगा किंतु शनिदेव का प्रभाव कहीं न कहीं मानसिक अशांति का सामना करवाएगा। आर्थिक अस्थिरता बनी रहेगी। इस अवधि के मध्य किसी को भी अधिक धन उधार के रूप में न दें।
कोर्ट-कचहरी के मामले Court) भी बाहर ही सुलझा लेना समझदारी रहेगी। स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ेगा। विद्यार्थी वर्ग विदेश में पढ़ाई करने के लिए जाने का प्रयास कर रहे हों तो उस दृष्टि से ग्रह-स्थितियों अच्छी है। वैवाहिक वार्ता में थोड़ा और समय लगेगा। माह की 20-21 तारीख को रहें जरा बचके।