Kamlesh Kumar’s Bail Plea: PMLA कोर्ट के विशेष न्यायाधीश Yogesh Kumar की अदालत में सोमवार को जमीन कारोबारी कमलेश कुमार की जमानत याचिका (Kamlesh Kumar’s Bail Plea) पर सुनवाई हुई।
अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के पश्चात आदेश एक दिन के लिए सुरक्षित रख लिया है। अदालत अपना आदेश 12 नवंबर को सुनाएगी।
कमलेश (Kamlesh) ने जमानत की गुहार लगाते हुए गत 5 अक्टूबर को याचिका दाखिल की थी। मामले में जमानत की गुहार चार्जशीट दाखिल करने के बाद लगाई है।
ED ने 24 सितंबर को कमलेश सहित छह के खिलाफ जांच पूरी करते हुए चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। आरोपित कमलेश को ED ने 27 जुलाई को गिरफ्तार किया था। तब से वह जेल में है।
100 कारतूस बरामद
ED मामले में आगे भी जांच जारी रखे हुई है। इसके खिलाफ सरकारी और रैयती जमीन पर अवैध ढंग से कब्जा का आरोप लगा है। ED ने 21 जून को कमलेश के ठिकाने पर छापेमारी (Raid) की थी।
छापेमारी (Raid) में उसके आवास से एक करोड़ रुपये कैश के साथ 100 कारतूस बरामद किया गया था। इसे लेकर कांके थाने में दर्ज दो केस और गोंदा थाना में दर्ज दो केस यानी कुल 4 केस को टेकओवर कर ED ने कमलेश कुमार, अमरेंद्र कुमार पांडे और नूरुल अंसारी के खिलाफ ECIR केस दर्ज की है।