रांची: ST-SC कोर्ट के विशेष न्यायाधीश की अदालत में शनिवार को Retired IAS की पत्नी और निलंबित भाजपा नेता सीमा पात्रा की जमानत याचिका (Seema Patra Bail) पर सुनवाई हुई।
मामले से जुड़े सभी पक्षों को सुनने के बाद Court ने सीमा की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है।
31 अगस्त को सीमा पात्रा को गिरफ्तार किया
सूचक की ओर से अधिवक्ता सुभाशीष रसिक सोरेन (Subhashish Rasik Soren) ने अदालत में पक्ष रखते हुए सीमा पात्रा की जमानत का पुरजोर विरोध किया। सीमा की ओर से अधिवक्ता राखी ने पैरवी की।
उल्लेखनीय है कि 31 अगस्त को सीमा पात्रा को गिरफ्तार किया था। उनपर आदिवासी युवती (Tribal Girl) की प्रताड़ना का आरोप है।