रांची: जय मां काली पूजा समिति (Kali Puja ) जयपाल सिंह स्टेडियम कचहरी रोड रांची की (Jaipal Singh Stadium Kachari Road) ओर से धूमधाम से काली पूजा (Kali Puja) मनाने का निर्णय लिया गया।
इस बार समिति की ओर से पुरानी हवेली भूत बंगला का पंडाल का (Haweli Bhoot Bangla Pandal) निर्माण कराया जाएगा।
26 को महाआरती का आयोजन
समिति के अध्यक्ष रिंकू वर्मा ने बताया कि 24 अक्टूबर को मां काली की पूजा-अर्चना होगी, 25 को सूर्य ग्रहण के (Surye Grahan) कारण कपाट बंद रहेंगे। 26 को महाआरती का आयोजन किया जाएगा।
इसमें 501 महिलाएं शामिल होंगी। 27 को भोग वितरण (Bhog distribution) किया जाएगा और 28 को शाम 4 बजे मां का विदाई विसर्जन किया जाएगा।