खूंटी में शहरी जलापूर्ति योजना पर कार्य में तेजी लाने का निर्णय

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

खूंटी: नगर पंचायत सामान्य बोर्ड की बैठक मंगलवार को नगर पंचायत के बहुद्देशीय भवन में शारीरिक दूरी का अनुपालन करते हुए आयोजित की गई। नगर पंचायत अध्यक्ष अर्जुन पाहन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभिन्न एजेंडा पर विचार-विमर्श कर आवश्यक निर्णय लिए गए।

बैठक में नगर पंचायत अंतर्गत चल रही शहरी जलापूर्ति योजना के कार्य में तेजी लाते हुए अधूरे कार्य एवं क्षतिग्रस्त कार्य को पूर्ण करने का निर्णय लिया गया।

ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजना के कार्य में तेजी लाने का निर्देश कार्य एजेंसी को दिया गया।

बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना चतुर्थ घटक की स्वीकृति पर विचार-विमर्श करने के पश्चात सभी वार्ड पार्षदों से छूटे हुए लाभुकों को चिह्नित करने का अनुरोध किया गया।

बैठक के दौरान दीपावली एवं छठ पूजा पर विशेष सुविधा प्रदान करने के लिए सभी छठ घाटों की साफ-सफाई व लाइट की व्यवस्था आदि पर चर्चा की गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

एसएस प्लस-2 उच्च विद्यालयए खूंटी के कैम्पस में नवनिर्मित दुकानों की बन्दोबस्ती एवं सुरक्षित राशि के लिए विचारोपरांत पत्राचार करने का निर्णय लिया गया।

साथ ही बिजली मिस्त्री को सेफ्टी किटए सभी सफाई कर्मियों को जूता एवं रात्रिकालीन सफाई कर्मियों को जैकेट आदि वितरित करने का निर्णय लिया गया।

सुगमतापूर्ण कार्य करने के लिए ट्रैक्टरए सेफ्टिक टैंक क्लीनर एवं डस्टबीन क्रय करने पर विचार-विमर्श किया गया।

Share This Article