देवघर में PNB के सुरक्षाकर्मी पर हमले के विरोध में कल विरोध रैली निकालने का फैसला

Digital News
2 Min Read
#image_title

देवघर/जमशेदपुर: बीते दिनों देवघर में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के सुरक्षाकर्मी (Security Personnel) अशोक कुमार यादव पर पुलिस पदाधिकारी द्वारा हमला किए जाने तथा झूठे मुकदमें में फंसाकर जेल भेजे जाने के पूरे मामले की यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (United Forum of Bank Union) ने कड़ी निंदा की है। यूनियन के संयोजक रिंटू रजक ने बताया कि एक जवाबदेह पुलिस पदाधिकारी रतन सिंह के द्वारा इस तरह की अमानवीय घटना को अंजाम देना काफी निंदनीय है।

पुलिस पदाधिकारी (Police Officer) के उक्त कृत्य की शिकायत प्रदेश एवं जिलास्तर के वरीय पदाधिकारियों से की जाएगी।

इसके लिए एक शिकायत पत्र CM हेमंत सोरेन, आदिवासी कल्याण मंत्री चंपाई सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, जिले की उपायुक्त (Deputy Commissioner) विजया जाधव एवं वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार को सौंपा जाएगा।

कल निकलेगी विरोध रैली

उन्होंने बताया कि उक्त घटना के विरोध में UFBU की ओर से कल 11 जनवरी की शाम में एक विरोध रैली बिष्टुपुर स्थित पोस्टल पार्क से निकाली जाएगी।

जो मुख्य रोड होते हुए लाईट सिग्नल के रास्ते पुनः पोस्टल पार्क में आकर समाप्त होगी। इससे पहले यूनियन की एक बिष्टुपुर हुई जिसमें BEFI की ओर से कामरेड सुजय राय, कामरेड डीएन सिंह, अनंत भूई, मनोतोष चक्रवर्ती, एआईबीईए की ओर से कामरेड सुजीत घोष, कामरेड आरबी सहाय, कामरेड दिव्यांशु गुप्ता, कामरेड मनोज, एनसीबीई की ओर से कामरेड रामजी प्रसाद, सत्येन्द्र सिंह, रीतेश सिंह, कुन्दन कुमार, एआईबीओसी की ओर से कामरेड सुब्रत घोष, कामरेड गौतम घोष आदि मौजूद थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
TAGGED:
Share This Article