मुम्बई: चालू वित्त वर्ष 2020- 21 के अक्टूबर माह से साल के आखिरी महीने दिसम्बर तक देश के निर्यात में गिरावट दर्ज की गई है।
दिसम्बर 2020 में यह 0.8 फीसदी गिरावट के साथ 26.89 अरब डॉलर रहा।
केंद्र सरकार के वाणिज्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पेट्रोलियम, लेदर और मेराइन प्रॉडक्ट्स का निर्यात ज्यादा घटने से कुल निर्यात में गिरावट दर्ज की गई है।
निर्यात घटने और आयात बढ़ने से दिसम्बर में देश का व्यापार घाटा (ट्रेड डिफिसिट) बढ़कर 15.71 अरब डॉलर पर पहुंच गया।
गत वर्ष यानी, दिसम्बर 2019 में देश से 27.11 अरब डॉलर का निर्यात और 39.5 अरब डॉलर का आयात हुआ था।
नवम्बर 2020 में देश के निर्यात में 8.74 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी।