दीपक प्रकाश ने कांग्रेस के सत्याग्रह को बताया नाटक

उन्होंने कहा कि कहीं कल को कांग्रेस के लोग राहुल के समर्थन में अलग देश की मांग न कर बैठें

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: BJP प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश (Deepak Prakash) ने रविवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की लोकसभा सदस्यता (Lok Sabha Membership) समाप्त होने के बाद कांग्रेस पार्टी के सत्याग्रह को पूरी तरह नाटक बताया।

उन्होंने कहा कि देश की जनता समझ नहीं पा रही कि आखिर कांग्रेस पार्टी किस लिए सत्याग्रह कर रही है।

दीपक प्रकाश ने कांग्रेस के सत्याग्रह को बताया नाटक Deepak Prakash called Congress' Satyagraha a drama

कांग्रेस की बौखलाहट बढ़ती जा रही है

उन्होंने कहा कि जनता को ऐसा लगने लगा है कि कांग्रेस (Congress) पार्टी को भारत की न्यायपालिका, कानून व्यवस्था और संसद पर भरोसा नहीं है।

इसलिए इन्हें अब अलग न्यायालय, अलग कानून और अलग संसद चाहिए। क्योंकि, ये परिवार विशेष से आते हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा कि कहीं कल को कांग्रेस के लोग राहुल के समर्थन में अलग देश की मांग न कर बैठें।

साथ ही कहा कि दरअसल कांग्रेस को जैसे-जैसे देश की जनता नकार रही है वैसे-वैसे कांग्रेस की बौखलाहट बढ़ती जा रही है।

दीपक प्रकाश ने कांग्रेस के सत्याग्रह को बताया नाटक Deepak Prakash called Congress' Satyagraha a drama

कांग्रेस पार्टी को पिछड़े समाज के अपमान की सजा

प्रकाश ने कहा कि अबतक कानून के तहत 32 सांसदों की सदस्यता समाप्त (Membership Expired) हो चुकी है, जिसमें छह BJP से जुड़े सांसद भी हैं।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जानबूझकर माफी नहीं मांगी ताकि इसे मुद्दा बनाकर आगामी चुनाव में इसका भावनात्मक लाभ लिया जा सके।

साथ ही कहा कि कांग्रेस पार्टी को पिछड़े समाज के अपमान की सजा मिली है।

Share This Article