रांची: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश गुरुवार को मोरहाबादी के एदलहातु स्थित आत्महत्या करने वाले फुटपाथ दुकानदार श्याम देव के घर पहुंचे। श्याम देव ने बुधवार की शाम मोरहाबादी मैदान में सब्जी मार्केट के पास खुदकुशी कर ली थी।
दीपक प्रकाश, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, प्रदेश महामंत्री आदित्य प्रसाद आदि ने श्याम देव के शोकाकुल परिवार से मिलकर संवेदना प्रकट की। साथ ही श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
उन्होंने शोकाकुल परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। दीपक प्रकाश ने राज्य सरकार से मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की।