ऑनलाइन सट्टेबाजी के 7 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, दीपाटोली के एक घर में…

Central Desk
2 Min Read

7 Arrested Online Betting: सदर थाना पुलिस ने दीपाटोली (Deepatoli) के न्यू बांधगाड़ी स्थित एक घर में छापेमारी कर ऑनलाइन सट्टेबाजी (Online Betting) का खुलासा करते हुए सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपितों में प्रिंस कुमार, रोहित रजक, सुरेश कुमार हांसदा, विक्की कुमार, काजल अड्डी, सौरभ कुमार गुप्ता और सुमन भाटिया उर्फ राहुल शामिल हैं।

इनके पास से 11 लाख 53 हजार 500 रुपये, दो लैपटॉप, एक बाइक, Airtelऔर Jioके 28 Sim कार्ड, विभिन्न बैंक के 13 एटीएम, 18 फिमो पेमेंट बैंक का कॉम्बो वेलकम कीट, 12 चेकबुक और ATM पांच, 12 मोबाईल, वाई फाई राउटर एक, नोटबुक और डायरी सहित अन्य सामान बरामद किये गये हैं।

SSP चंदन कुमार सिन्हा ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सिटी SP राजकुमार मेहता के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए सदर थाना क्षेत्र के न्यू नगर बांधगाडी, दीपाटोली स्थित उमाशंकर सिंह के घर में छापेमारी (Raid) की। इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में सात व्यक्ति को लैपटॉप, फर्जी ATM कार्ड और मोबाइल सीम कार्ड का उपयोग कर Online Betting कर ठगी करते पाया।

इसके बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। इनकी निशानदेही पर उस स्थान से करीब 100 मीटर आगे रविन्द्र सिन्हा के फ्लैट में छापेमारी करने पर बड़ी संख्या में मोबाइल SIM, ATM, पासबुक और अन्य संदेहास्पद सामान के साथ-साथ रुपये बरामद किया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

छापेमारी टीम में सदर थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत,दीपक राणा, सत्येन्द्र सिंह, Sandeep Kumar, प्रभाषु कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

Share This Article