रांची: महागामा की कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने मुख्यमंत्री के उस पहल का स्वागत किया है, जिसमें उन्होंने राज्य में वित्त रहित शिक्षा व्यवस्था समाप्त करने का फैसला किया है।
उन्होंने कहा है कि यह एक निर्णायक कदम है। इससे वित्त रहित शिक्षा से जुड़े शिक्षकों और उनके परिवार को बड़ी राहत मिलेगी।
इसी तरह सरकार पारा शिक्षकों की समस्या के भी निदान के लिए जरूरी कदम उठाये गये हैं। वे मामूली मानदेय पर काम कर रहे हैं।
उन्होंने इस सम्बन्ध में राज्य के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो और मुख्यमंत्री से भी भेंट कर त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
उनके अनुसार पिछले कई दशकों से वित्त रहित शिक्षा से जुड़े शिक्षक अर्थाभाव के बीच शिक्षा दे रहे हैं। दशकों से इस व्यवस्था को समाप्त किये जाने की मांग चल रही थी।