MS Dhoni Defamation case Filed: टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन (महेंद्र सिंह धोनी) के खिलाफ उनके दो पूर्व कारोबारी भागीदारों ने दिल्ली हाई कोर्ट (High Court) में मानहानि का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज किया है।
प्रार्थी अरका स्पोटर्स मैनेजमेंट प्रालि के प्रबंध निदेशक व धोनी के बिजनेस पार्टनर रहे मिहिर दिवाकर व उनकी पत्नी सौम्या दास ने उक्त मुकदमा दायर किया है।
मानहानि का यह मामला जस्टिस प्रतिभा M सिंह की अदालत में 18 जनवरी को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है।
लगभग 15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी
याचिका में प्रार्थियों ने पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान के नाम पर कथित तौर पर 15 करोड़ रुपये का कथित अवैध लाभ उठाने तथा 2017 के अनुबंध के उल्लंघन के संबंध में लगाये गये Dhoni के झूठे आरोपों के संबंध में प्रतिवादियों को वादी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने से रोकने का आग्रह किया है।
उनके वकील के अनुसार, हाल ही में धोनी ने रांची की निचली आदालत में मिहिर दिवाकर व सौम्या दास के खिलाफ एक आपराधिक मामला दायर किया और दावा किया कि उन्होंने Cricket – अकादमियों की स्थापना के अनुबंध का पालन न करके उनके साथ लगभग 15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है।